January 1, 2025

हमारा संकल्प विकसित भारत’’ कार्यक्रम के केन्द्रीय जिला प्रभारी डा. प्रमोद कौशिक ने नाहन में की अधिकारियों के साथ बैठक

0

नाहन / 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

सिरमौर जिला में 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक चलने वाले ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत‘‘ कार्यक्रम के तहत गत सांय  कार्यक्रम के केन्द्रीय जिला प्रभारी डा. प्रमोद कौशिक (आईआरएस) ने सभी सम्बन्धित विभागों के प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में इस  कार्यक्रम के सम्बन्ध में विभागवार विस्तार से चर्चा की और सभी विभागों को इस आयोजन के दौरान ग्रास रूट लेवल तक केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी स्थानीय लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया।

डा. प्रमोद कौशिक ने कहा कि यह अभियान सभी स्थानों पर एक साथ चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सिरमौर जिला में चल रही 17 केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ इन योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जायेगा।

‘‘17 केन्द्र प्रायोजित योजनायें’’

केन्द्रीय जिला प्रभारी डा. प्रमोद कौशिक ने बताया कि जिला सिरमौर में वर्तमान में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल उपाध्याय नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल -जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर सहित कुल 17 केन्द्र प्रायोजित योजनायें चल ही हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ लोग उठा रहे हैं।  

उन्होंने सभी विभागों को इस अभियान के तहत निर्धारित तिथियों के अनुरूप पंचायतों में अपने-अपने विभाग की गतिविधियों को आम जन तक पहुंचान सुनिश्चित बनाने के लिए कहा ताकि आम जन को केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान ऐसे लाभार्थियों से भी चर्चा की जाये जिन्होंने केन्द्र प्रयोजित योजनाओं का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्म के दौरान लाभार्थियों के अनुभव को भी सांझा किया जाना चाहिए। 

डा. प्रमोद कौशिक ने कहा कि सभी विभाग इस अभियान को गंभीरतापूर्व लें और विभिन्न केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों एवं उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाना सुनिश्चत बनायें।  

जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने बैठक का संचाल करते हुए बताया कि सिरमौर जिला के सात विकास खंडों में ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत’’ कार्यक्रम 21 नवम्बर से प्रारम्भ कर दिया गया है और यह कार्यक्रम 27 नवम्बर 2023 तक चलेगा।

जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम सिरमौर जिला के सात विकास खंडों में चलाया जा रहा है जिसमें नाहन, पांवटा, त्रिलोरधार, शिलाई, संगड़ाह, पच्छाद और राजगढ़ विकास खंड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रत्येक विकास खंड की दो पंचायतों में प्रतिदिन इस अभियान को आयोजित किया जायेगा। 

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विजय हमलाल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जगबीर वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी नासिर खान, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सती, यूको बैंक के अग्रणी जिला प्रबन्धक राजीव अरोड़ा के अलावा वानिकी, कृषि, पोस्टल, व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *