नाहन / 22 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने एक आदेश जारी करते हुए लोक सभा निर्वाचन-2024 के संचालन के लिये जिला शिकायत निवारण समिति का गठन किया है। व्यय अनुश्रवण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं एडीएम समिति के संयोजक होंगे जबकि परियोजना अधिकारी डीआरडीए और जिला कोष अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।
आदेश में कहा गया है कि समिति पुलिस द्वारा प्रस्तुत जब्ती के मामलों में स्वतः संज्ञान लेगी।
समिति संज्ञान लेगी कि क्या जब्ती पर कोई एफआईआर हुई है अािवा जब्ती के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज की गई है अथवा जब्ती किसी उम्मीदवार, राजनीतिक दल अथवा चुनाव प्रचार से जुड़ी है या नहीं। समिति इस प्रकार के सभी मामलों को देखेगी और इनपर निर्णय लेगी।