प्रदेश में चढ़ा पारा…,मैदानी जिलों में प्रचंड गर्मी, कैसा रहेगा मौसम?
शिमला / 06 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से तेज़ धूप निकल रही है। मैदानों के अलावा पहाड़ भी खूब तप रहे हैं।शिमला में रविवार की रात जिला ऊना, कांगड़ा, सोलन और कुल्लू से भी गर्म रही।शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। 8 मई को माैसम साफ रहने के आसार हैं। इससे पारा और चढ़ने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 9 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 9 से 12 मई तक प्रदेश के कई भागों में मौसम खराब रहने के आसार हैं। और बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। वहीं, 9 से 11 मई को प्रदेश में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।