शिमला / 29 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में भी गर्मी ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। राज्य के नौ शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. इससे प्रभावित होकर मैदानी इलाकों में हालात काफी खराब हो गए हैं. आज भी चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों को छोड़कर नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊना में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. तो वहीं हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर और सोलन जैसे निचले इलाकों में तापमान तो नॉर्मल से 7 डिग्री तक ज्यादा हो गया है। हमीरपुर के तापमान में नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 6.8 डिग्री का उछाल आया है।
आज से पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) सक्रिय होने से हमीरपुर में थोड़ी राहत की बात यह है मौसम विभाग के मुताबिक, WD सक्रिय होने से आज ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले कल यानी 30 व 31 मई को अधिक ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में 1 जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. ऐसी परिस्थितियों में, जब बारिश होती है तभी गर्म पहाड़ों को अपनी ठंडक मिल पाती है।