शिमला / 09 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ (WD) सक्रिय हो गया है. इसके चलते शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए है।अगले छह दिनों में राज्य में बारिश होने की संभावना है। WD को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए बारिश, आंधी और तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, आज चार जिलों- चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अगले कल के लिए उक्त चार जिलों समेत शिमला, सोलन और सिरमौर में भी चेतावनी दी गई है।
11 से 13 मई तक प्रदेश के सभी 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 14 अप्रैल से WD कमजोर हो जाएगा यानी 11 मई से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है. 14 मई को पश्चिमी विक्षोभ थोड़ा कमजोर पड़ेगा। ऐसे में बारिश से प्रदेश के लोगों को गर्मी से से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी. फिलहाल प्रदेश के 15 शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है।