Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में बारिश की चेतावनी, कई क्षेत्रों में हुई बारिश

शिमला / 04 सितम्बर / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से सड़कें बंद, येलो अलर्ट जारी
भारी बारिश से यातायात प्रभावित मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण 150 से अधिक सड़कों पर यातायात ठप हो गया है।

मौसम विभाग का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने आज भी 5 जिलों—चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर—के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

पिछले सप्ताह की बारिश का आंकड़ा 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच सामान्य से 3 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। सिरमौर और शिमला जिलों में विशेष रूप से 100 प्रतिशत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सिरमौर में बीते सप्ताह 128.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 61.8 मिलीमीटर है।

Exit mobile version