प्रदेश में इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी..
शिमला / 30 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में आज से लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने रविवार को चार जिलों और सोमवार व मंगलवार को तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है शिमला, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में अगले तीन दिनों में एक या दो बार भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य में 5 जुलाई से पहले बारिश नहीं रुकेगी. ऑरेंज अलर्ट 2 जून तक और येलो अलर्ट 3 से 5 जून तक जारी किया गया है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।