April 18, 2025

महिलाओं को ₹1500 देने की योजना को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर साधा निशान

0

शिमला / 31 मार्च / न्यू सुपर भारत

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधा। महिलाओं को ₹1500 देने की योजना को लेकर भी भाजपा को घेरा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद तो 15 लाख दिए नहीं और कांग्रेस को भी 1500 देने नहीं दे रहे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार अपने वादे के मुताबिक लोगों के खातों में 15 लाख रुपये जमा नहीं कर पाई, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने लोगों को पेंशन देना शुरू किया तो बीजेपी ने इसे रोकने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य की जनता को जो आश्वासन दिया है, उसे सीएम पूरा करेंगे. इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ओ.पी.एस. को लागू कर दिया है। दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। इस सेब सीजन से यूनिवर्सल कार्टन काे लागू किया जाएगा।

कंगना को लेकर कही ये बात

देश की सबसे हॉट सीट बन चुकी मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सियासी हमला बोला है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में इस सदी की सबसे बड़ी आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान मंडी और कुल्लू जिला को हुआ है. गंभीर क्षति हुई है लेकिन उस दौरान कंगना को हिमाचल प्रदेश की याद क्यों नहीं आई उन्होंने कहा कि कंगना का मंडी के साथ-साथ मनाली में भी घर है।दोनों जगहों पर भारी तबाही हुई, लेकिन वह किसी भी प्रभावित परिवार से मिलने नहीं आईं. अब चुनाव मैदान में उतरने के बाद कंगना ने कहा कि वह हिमाचल और मंडी की बेटी हैं तो उन्हें आने वाले समय में ये भी जवाब जनता को देना होगा कि आपदा के समय ये बेटी कहां थी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *