शिमला / 07 मई / न्यू सुपर भारत ///
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र आज जुब्बल तहसील के अंतर्गत ग्राम संसोग में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता जागरुकता अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय संसोग में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी (ना.) जुब्बल राजीव सांख्यान ने की।उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि स्वस्थ एवं सशक्त लोकतंत्र के लिये यह अति आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग ले, जिससे कि देश में लोकतंत्र को सुदृढ़ और लोगों की प्रगति एवं अधिकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
राजीव सांख्यान ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जुब्बल-कोटखाई-नावर क्षेत्र में मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा फिर भी संसोग क्षेत्र में मतदान अपेक्षाकृत कम हुआ। इस विषय पर स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने सभी मतदाताओं से चुनाव में भाग लेने की अपील की तथा यह विश्वास भी जताया कि इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में वे शत-प्रतिशत मतदान करेंगे।
इसके पश्चात नायब तहसीलदार जुब्बल ने अपने संबोधन में बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यदि किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक जगह पर मतदाता सूचियों में दर्ज है तो उसे चिन्हित किया जाए तथा मतदाता की सुविधानुसार उसका नाम एक जगह पर ही किया जाए, जिससे मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इसके पश्चात स्वीप के नोडल अधिकारी जुब्बल-नावर डाॅ० किशोर जोघटा ने अपने संबोधन में विशेषकर युवाओं से आहवान करते हुए बताया कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति इस बात पर निर्भर करती है कि उस राष्ट्र का युवा उसके विकास में कितनी भागीदारी निभाता है। इसलिये यह आवश्यक है कि युवा वर्ग मतदान के प्रति उदासीनता को छोड़े और मतदान के महत्व को समझकर चुनाव में अवश्य हिस्सा लें।इस अवसर पर बीडीओ जुब्बल कुनिका ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधियों के अतिरिक्त तहसीलदार जुब्बल गुरमीत नेगी भी उपस्थित रहे।