प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम, जानिए मौसम की ताजाअपडेट
शिमला / 05 मई / न्यू सुपर भारत ///
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 से 8 मई तक मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ रहने के आसार हैं जबकि कुछ उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम अभी भी खराब रह सकता है. 9 से 10 मई तक राज्य के मैदानी, मध्य पर्वतीय और ऊंचे पर्वतीय स्थानों पर और कई जगहों पर बारिश हो सकती है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश में तेज धूप के कारण तापमान बढ़ने लगा है। शनिवार को धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान फेल साबित हुआ है। शिमला सहित अन्य भागों में दिनभर धूप खिली रही।
कहां कितना रहा अधिकतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
शिमला 26.4
सुंदरनगर 32.6
धर्मशाला 29.4
ऊना 35.0
नाहन 34.2
सोलन 33.4
कांगड़ा 34.6
मंडी 31.6
बिलासपुर 38.0
हमीरपुर 29.7
जुब्बड़हट्टी 29.8
रिकांगपिओ 26.2
धाैलाकुआं 39.8
बरठीं 35.7
कसाैली 30.6