January 10, 2025

शिमला शहरी व ग्रामीण विस क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास आयोजित

0

शिमला / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आज 64-शिमला (शहरी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों की पहली रिहर्सल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला एवं 63-शिमला ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों की रिहर्सल राजकीय डिग्री महाविद्यालय संजौली में आयोजित की गई।शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्वाभ्यास का आयोजन दो सत्र में किया गया, जिसमें पहले सत्र में 265 तथा दूसरे सत्र में 270 मतदान कर्मियों ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार शिमला ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की रिहर्सल भी दो सत्र में आयोजित की गई, जिसमें पहले सत्र में 305 तथा दूसरे सत्र में 271 मतदान कर्मियों ने हिस्सा लिया।  

इन पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने की। अनुपम कश्यप ने उपस्थित पीठासीन अधिकारियों (पीआरओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (एपीआरओ) को मतदान प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के सुचारू संचालन की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों के विभिन्न विषयों पर संशय भी दूर किए।

उन्होंने उपस्थित मतदान कर्मियों को रिहर्सल के दौरान सिखाई गई प्रक्रिया को ठीक से समझने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी चुनाव के दौरान आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य  करें।  
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिमला एवं उपमंडलाधिकारी शिमला (शहरी) भानु गुप्ता, सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिमला एवं उपमंडलाधिकारी शिमला (ग्रामीण) कविता ठाकुर, तहसीलदार (निर्वाचन) राजेंद्र शर्मा ने उपस्थित मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम संचालन और उनके दायित्वों व कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *