मेजर जनरल के पी सिंह ने शिमला में किया चयनित अग्निवीरों को किया प्रोस्ताहित
शिमला / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
भारतीय थल सेना के हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के ऐ डी जी मेजर जनरल के पी सिंह ( विशिष्ट सेवा मेडल ) ने बृहस्पतिवार को सेना भर्ती कार्यालय शिमला का दौरा किया I उन्होंने नव नियुक्त अग्निवीर जो की विभिन्न सेना प्रशिक्षण केन्द्रों में ट्रेनिंग के लिए रवाना हो रहें हैं उन्हें चयनित होने पर बधाई दी और साथ मे मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी लगन तथा निष्ठा से करने के लिए कहा I
उन्होंने बताया की सभी को मन लगाकर, ईमानदारी और वफादारी से देश की सेवा करनी चाहिए I साथ ही में उन्होंने भर्ती कार्यालय शिमला के अधीनस्थ ऑनलाइन परीक्षा केंद्र H.P कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, शिमला का निरिक्षण किया और परीक्षा के बारे में तथा परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली I
सेना भर्ती कार्यालय, शिमला के भर्ती निदेशक, कर्नल पुष्विंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया की शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के युवाओं की अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा २२ अप्रैल से 7 मई तक इन जिलों के विभिन्न केन्द्रों पर ली जा रही है I