Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला दंडाधिकारी ने जुब्बड़हट्टी हवाईअड्डा का किया निरीक्षण 

शिमला / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 4 से 8 मई, 2024 तक शिमला के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने अन्य अधिकारीयों के साथ जुब्बड़हट्टी हवाईअड्डा का निरीक्षण किया। उन्होंने हवाईअड्डा पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हवाईअड्डा अधिकारीयों को आवशयक दिशा-निर्देश भी दिए। 

इसके उपरांत उन्होंने जुब्बड़हट्टी हवाईअड्डा से शिमला मार्ग का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारीयों को सभी कमियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, जुब्बड़हट्टी हवाईअड्डा के कार्यवाहक निदेशक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version