शिमला / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
ठाकुर रामलाल मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) जुब्बल में आज आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रिहर्सल का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज ने की।अजीत भारद्वाज ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करंे ताकि लोकसभा चुनाव का सफल निष्पादन हो सके।
उपमण्डलाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान ने उपस्थित कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए। राजीव सांख्यान ने बताया कि ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग बहुत संवेदनशील है तथा ईवीएम के परिचालन एक परिवहन के दौरान विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
इसके अतिरिक्त तहसीलदार निर्वाचन शिमला राजेन्द्र शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा किये तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव शर्मा, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों के अतिरिक्त तहसीलदार जुब्बल, कोटखाई, नायब तहसीलदार जुब्बल, कोटखाई, टिक्कर, बीडीओ जुब्बल कोटखाई एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।