शिमला / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
रविवार को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 22 और 23 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। शनिवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली। शुक्रवार रात को राजधानी शिमला समेत कई जगह बादल झमाझम बरसे और पहाड़ों पर बर्फबारी हुई। मौसम में बदलाव के कारण केलांग और कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान एक बार फिर माइनस में चला गया है। शनिवार शाम तक लाहौल-स्पीति में 99 सड़कें और चंबा जिले में 112 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। राज्य में कुल 104 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हैं। 133 बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है।
तापमान
उधर, शुक्रवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.5, कुकुमसेरी में माइनस 0.3, कल्पा में 3.5, मनाली में 4.1, डलहौजी में 7.2, शिमला में 9.4, सोलन में 11.6, धर्मशाला में 14.2, मंडी में 15.1, कांगड़ा में 15.2, हमीरपुर में 17.1, नाहन में 17.3 और बिलासपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ। शुक्रवार रात को शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, धर्मशाला, ऊना, नाहन, सोलन, मनाली, कांगड़ा, चंबा, डलहौजी, कुफरी, नारकंडा और भरमौर में भी बारिश हुई।