Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों के लिया जायजा

शिमला / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ 15 अप्रैल 2024 को ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाये जा रहे राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। 

उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल समारोह में ठीक 11 बजे पहुंचेंगे और ठीक 11:02 पर ध्वजारोहण होगा। इसके उपरांत परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट होगा। समारोह में लगभग 13 टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी जिसमें जिला पुलिस, गृह रक्षा, यातायात पुलिस, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड और पुलिस व गृह रक्षा बैंड के जवान हिस्सा लेंगे। इसके पश्चात, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें जिला काँगड़ा, हमीरपुर, मंडी और सिरमौर के उत्कृष्ट कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। 

उन्होंने अधिकारियों को समारोह के लिए बेहतर बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, मौसम ख़राब रहने की स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम गेयटी थिएटर में आयोजित किये जायेंगे जिसके लिए भी उन्होंने तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हार्टा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version