मौसम : मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा,प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी…
शिमला / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले पांच दिनों में बेक टू बेक दो WD एक्टिव होंगे। पहला WD आज सक्रिय होगा। मगर यह कमजोर होगा। दूसरा स्ट्रांग WD 13 अप्रैल से एक्टिव होगा। इससे अगले 72 घंटे तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। IMD ने 13 अप्रैल से अगले तीन दिन तक कुछेक क्षेत्रों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।इस दौरान राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान आने की संभावना है, जबकि चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में बारिश और बर्फबारी से तापमान में फिर से गिरावट आएगी।
पिछले सप्ताह से धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है पिछले एक सप्ताह में धूप के बीच राज्य भर में तापमान में काफी वृद्धि हुई है। इससे 9 शहरों का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों का पारा अभी नॉर्मल से एक से दो डिग्री तक ज्यादा हो गया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने सेब बागवानों की चिंताएं बढ़ा दी है। प्रदेश में इन दिनों सेब की फ्लावरिंग चली हुई है। ऐसे में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि सेब की फसलों को नुकसान पहुंचाएगी।