शिमला / 08 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।जागरूकता अभियान के अंतर्गत कसुम्पटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मांजू डाबरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा के छात्रों एवं आमजन को मत के महत्व से अवगत करवाया गया। इसके साथ-साथ शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के टूटीकंडी स्कूल एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय ठियोग में भी छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
बता दें कि जिला शिमला में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत स्वीप गतिविधियों से संबंधित एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रत्येक टीम में एक नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है। समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के महाविद्यालय, स्कूल, पंचायत घर एवं अन्य अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को अपने मत के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।