प्रतिभा सिंह का सवाल,खाते में 15 – 15 लाख रुपए डालने के वादे का क्या हुआ
शिमला / 07 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार से लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। राजनीतिक दलों के नेताओं को जेलों में डाला जा रहा है, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, वह सब देश के लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है और इस खतरे को दूर करने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से वचनबद्ध है। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी व महंगाई पर काबू पाने में NDA सरकार पूरी तरह विफल रही है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने आज पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
भाजपा ने हर साल एक करोड़ लोगों को रोजगार देने वह हरेक के खाते में ₹15 लाख देने का वायदा किया था, जो आज दिन तक पूरा नहीं हुआ । उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी न्याय पत्र की सराहना करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय व 25 गारंटीयों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि कांग्रेस किसी भी प्रकार की असमानता को दूर करने के प्रति वचनबद्ध है।