Site icon NewSuperBharat

येलो अलर्ट के बावजूद खिली धूप, 6 से साफ रहेगा मौसम

शिमला / 04 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

बुधवार को प्रदेश में जारी आंधी, गरज के साथ बिजली गिरने, ओलावृष्टि, बारिश वह बर्फबारी के येलो अलर्ट के बावजूद अधिकांश स्थान पर धूप खिली और तापमान में सामान्य से औसतन 1.1 डिग्री का इजाफा हुआ है। हालांकि 5 अप्रैल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, लेकिन गुरुवार से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, अपितु प्रदेश में 6 अप्रैल से मौसम साफ शुष्क रहेगा।बुधवार को अधिकतम तापमान ऊना में 33.2 डिग्री और राजधानी शिमला में 22.2 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान केलांग में माइनस 1.6 डिग्री व शिमला में 10.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है ।

Exit mobile version