शिमला / 04 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर आगामी 1 जून को राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है। इसे लेकर सरकार की तरफ से बुधवार को अधिसूचना जारी की गई है। इसी तरह लाहौल स्पीति और चंबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में काम करने वाले जम्मू कश्मीर के मतदाताओं को और सिरमौर वी सोलन के सीमावर्ती क्षेत्र में काम करने वाले उत्तराखंड के मतदाताओं को आगामी 19 अप्रैल को विशेष भुगतान अवकाश रहेगा। साथ ही हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को भी आगामी 19 अप्रैल को अवकाश रहेगा ।
इसी तरह से हिमाचल बॉर्डर एरिया में काम करने वाले लद्दाख के मतदाताओं को आगामी 20 में को विशेष भुगतान अवकाश होगा। वहीं सिरमौर सोलन जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में काम करने वाले हरियाणा राज्य के वोटरों को 25 मई को विशेष भुगतान अवकाश रहेगा। ऊना ,कांगड़ा, चंबा और सोलन जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में काम करने वाले पंजाब के पंजीकृत मतदाताओं को भी 1 जून को विशेष भुगतान अवकाश रहेगा।