November 22, 2024

हिमाचल प्रदेश के लाहौल में गिरे दो हिमखंड………

0

शिमला / 01 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

लाहौल में रविवार को बर्फबारी के बाद दो जगह हिमखंड गिरे हैं। दोपहर को अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ पोर्टल से आगे कुठ बिहाल के वाम तट पर हिमखंड गिरा, जबकि दूसरा हिमखंड तांदी-केलांग मार्ग पर तांदी जीरो प्वाइंट से 300 मीटर आगे वामतट की पहाड़ी से भागा नदी में गिरा। इसके कारण कुछ समय के लिए नदी का प्रवाह रुक गया।

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से पहाड़ की चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। हिमखंड गिरने से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि लोग बर्फबारी के बीच हिमखंड गिरने वाले क्षेत्रों का रुख न करें। मार्च के आखिरी दो दिनों में रोहतांग दर्रा में 90 सेमी बर्फबारी हुई।

रविवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊपरी इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हुई।प्रदेश में दो नेशनल हाईवे समेत 274 सड़कें अभी भी बंद हैं। मनाली-केलांग मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोल दिया है,जबकि बड़े वाहनों के लिए अभी बंद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को मौसम ठीक रहने की उम्मीद है. राज्य में 3 से 6 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी की येलो अलर्ट जारी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *