Site icon NewSuperBharat

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ

शिमला / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुमप कश्यप ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागेदारी) के अंतर्गत सेल्फी प्वाईंट एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
अनुपम कश्यप ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान एवं एक सेल्फी  प्वाइंट को शुरू किया गया है ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में जिला के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में आए आम जन से मतदान के बारे में अनौपचारिक रूप से बात की तथा लोकसभा चुनाव में स्वयं एवं अपने सभी परिवारजनों को अपने मत को प्रयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उप-निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version