Site icon NewSuperBharat

हिमुडा का टर्नओवर बढ़ाने के प्रयास करें: राजेश धर्माणी

शिमला / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत

 नगर एवं ग्राम नियोजन और आवास मंत्री राजेश धर्माणी ने आज यहां आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमुडा के संसाधनों के कुशल प्रबंधन व विपणन और व्यावसायिक विकास के लिए बेहतर आई.टी. उपकरण के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को हिमुडा का टर्नओवर बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए।

राजेश धर्माणी ने हिमुडा को राज्य में आवासीय कॉलोनियों के निर्माण और व्यावसायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भूमि बैंक बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हिमुडा को थीम आधारित बुनियादी ढांचा विकसित करने पर बल देना चाहिए। उन्होंने विकासात्मक परियोजनाओं के लिए सरल ऋण की संभावनाओं पर विचार करने को भी कहा।
बैठक में हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवन्त छाजटा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव हिमुडा संदीप कुमार, कार्यकारी निदेशक हिमुडा सुरेश कुमार सिंघा और हिमुडा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version