November 22, 2024

पीएमएफएमई की बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता

0

शिमला / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज वित्त वर्ष 2024-25 के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रस्संकरण उद्यम उन्नयन योजना की पहली बैठक का आयोजन किया गया।उपायुक्त ने कहा कि योजना के अंतर्गत जिला शिमला से 100 नए मामले प्राप्त किए गए हैं, जिसे आगामी कार्यवाही के लिए संबंधित बैंकों को भेजा गया है।
बैठक में प्राप्त सभी मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि प्राप्त मामलों में से 98 मामले एप्पल ग्रेडिंग, एक बेकरी एवं एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट के मामले शामिल है।
उपायुक्त ने कहा कि योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक का उद्यम स्थापित कर सकते हैं, जिसमें सरकार द्वारा 35 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने संबंधित बैंकिंग अधिकारियों को योजना के अंतर्गत प्राप्त मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटारा करने के भी निर्देश दिए।  बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र संजय कंवर, एलडीएम यूको बैंक शिमला भीमा दत्ता, उप-निदेशक कृषि अजब नेगी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *