Site icon NewSuperBharat

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शिमला / 04 मार्च / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी का आज दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी को मतगणना केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version