January 11, 2025

जिला सहकारी विकास समिति के बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता

0

शिमला / 27 सितम्बर  / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहाँ केंद्र सरकार प्रायोजित योजना ‘सहकार से समृद्धि’ जिला सहकारी विकास समिति के बैठक का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त ने बताया कि योजना के अंतर्गत समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं को बहुउद्देशीय सहकारी सभाओं में रूपांतरित करने के लिए मॉडल उप कानून को अपनाया जाना आवश्यक है तथा इसके अंतर्गत जिला में अब तक 35 सहकारी सभाओं द्वारा आदर्श उप क़ानून को अपना लिया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं को कम्प्युटरीकरण के माध्यम से राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। 

जिला की सभी 412 पंचायतों को पैक्स से जोड़े

उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को जिला की सभी 412 पंचायतों को पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं) से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना का लाभ हर पंचायत को मिल सके।  

उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत किसान उत्पादक संगठन का गठन भी किया जा रहा है ताकि कृषकों को उनकी उपज का उचित दाम मिल सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि योजना का लाभ ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध हो सके। 

इस अवसर पर सहायक पंजीयक सहकारी समिति शिमला नीलम कश्यप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *