स्वास्थ्य मंत्री ने जाना विद्या स्टोक्स का कुशल क्षेम
शिमला / 12 फरवरी / न्यू सुपर भारत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डाॅ. धनी राम शांडिल ने आज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल शिमला में पहुंच कर पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स का कुशलक्षेम जाना। बता दे कि पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स पिछले कल स्वास्थ्य उपचार के संबंध में आईजीएमसी में दाखिल हुई थी।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राहुल राव से पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की।
वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पूर्व मंत्री का स्वास्थ्य इस समय सामान्य है। इसके साथ-साथ उनका सीटी स्कैन भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट सामान्य है तथा पूर्व मंत्री को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य लाभ के उपरांत उनको अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी हासिल की।इस अवसर पर नगर निगम महापौर सुरेन्द्र चौहान, प्रधानाचार्य आईजीएमसी डाॅ. सीता ठाकुर, अतिरिक्त निदेशक आईजीएमसी ईशा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।