December 26, 2024

कलाकारों ने विभिन्न स्थानों पर लोगों को बताई सरकारी योजनाएं

0

शिमला / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को आम जनमानस तक पंहुचाने के उदेश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधीन कार्यरत फोक मीडिया दल के कलाकारों द्वारा आज भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा ने ग्राम पंचायत कैदी तथा ग्राम पंचायत पोलिया, वंदना कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत रामपुर तथा ग्राम पंचायत नोगली, जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत चमयाना व ग्राम पंचायत मल्याणा,

पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत मायली व ग्राम पंचायत धामी, स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा आज न्यू शिमला व भराड़ी, जयश्वरी लोक नृत्य कलामंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत गवाना व ग्राम पंचायत समरकोट, लोटस वेलफेयर सोसायटी के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत हाटकोटी व ग्राम पंचायत धार, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा आज छैला ग्राम पंचायत बैगैन व ग्राम पंचायत हुल्ली तथा, त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत सैंज व ग्राम पंचायत बलग में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया गया। 

कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से बताया कि प्रदेश में आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आपदा राहत कोष-2023 बनाया गया। आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए नियमों में बदलाव कर 4,500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज जारी किया गया है। पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त पक्के घरों के पुनर्निर्माण के लिए मुआवजा राशि 1 लाख 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये की गई है। कच्चे घर को आंशिक नुकसान पर मुआवजा 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये व पक्के घर को आंशिक नुकसान पर 6 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है। 

  कलाकारों द्वारा लोगों से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रतिदिन सायं 6 बजे प्रसारित किए जा रहे हिमाचल समाचार बुलेटिन को अधिक से अधिक देखने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल समाचार बुलेटिन में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के दैनिक कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं व विभिन्न बैठकों में लिए गए निर्णयों का विवरण संकलित कर प्रस्तुत किया जाता है। हिमाचल समाचार बुलेटिन को विभाग द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट व व्हट्सऐप के माध्यम से साझा किया जा रहा है। आप भी हिम समाचार ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करे ताकि आप सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है।

 इस अवसर पर ग्राम पंचायत कैदी की प्रधान रीतु राठौर ,एवं ग्राम पंचायत पोलिया के प्रधान वीरपाल, ग्राम पंचायत गवाना के प्रधान अशोक नेगी, ग्राम पंचायत समरकोट की प्रधान शकुन्तला, ग्राम पंचायत छेला की प्रधान मीरा देवी , ग्राम पंचायत धार की प्रधान सुषमा सोठा ग्राम पंचायत हाटकोटी के उप प्रधान हरीश कुमार, ग्राम पंचायत चमयाना की प्रधान रीता चौहान व ग्राम पंचायत मल्याणा के प्रधान हुकम चंद, ग्राम पंचायत मायली की प्रधान उषा देवी,ग्राम पंचायत धामी की प्रधान चंद्रावती एवं बड़ी संख्या में पंचायत क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *