January 10, 2025

विशेष सड़क सुरक्षा अभियान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

0

शिमला / 01 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवम परिवहन विभाग  हमीरपुर के संयुक्त सौजन्य से गत दिवस विशेष
 सडक सुरक्षा अभियान विषय पर  स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा, नर्सिंग,  व
फार्मेसी अधिकारिओं के लिए बंसन्त रिसॉर्ट हमीरपुर में एक दिवसीय
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता   मुख्य चिकित्सा
अधिकारी हमीरपुर डा० आर० के० अग्निहोत्री द्वारा की गई l एस प्रशिक्षण
में डा० राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर तथा सभी स्वास्थ्य खण्डों से
चिकित्सा, नर्सिंग,  व फार्मेसी अधिकारिओं ने भाग लिया

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदेश्य विभागीय कर्मचारियों की उन दक्षताओं को
बढ़ाना है जिनके चलते वे सडक दुर्घटनायों में घायल हुए उन व्यक्तियों को
इन दक्षताओं के चलते आकस्मिक स्थिति में गुणवत्तापूर्ण सेवाये उपलब्ध
करवाकर उनके जीवन को यथासंभव सुरक्षित बनाने में सक्षम हो सके l

 इस अवसर पर  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने सडक दुर्घटनायों
को कम करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने बताया की हम सभी
को सडक सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए ताकि सड़क
दुर्घटनाओ को कम से कम करके बहुमूल्य मानव जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके
1 उन्होंने कहा कि देश में विभिन सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष लगभग
1,50,000 लोगों की आसमयिक मृत्यु हो जाती है

सड़क पर चलते व् वाहन चलाते
समय समुचित सावधानियो की अनुपालना से हम इन में से काफी ज्यादा जानों को
बचा सकते हैं

उन्होंने यह भी कहा किस सड़क दुर्घटनाओं में घायल
व्यक्तियो को वहां से उस समय गुजर रहे अन्य व्यक्ति, एम्बुलेंस व्
अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं में में कार्यरत चिकित्सा कर्मचारी बड़ी रहत
पहुंचा सकतें हैं 1 उन्होंने सड़क दुर्घटनायों    में घायल हुए व्यक्तियों
को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर मानवीय सहायता करने से गुड सुमेरिटन बनने का
भी आह्वान कियाl

इस अवसर पर डा० राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के हड्डी रोग विभाग के
एसोसिएट प्रोफेसर  संजय ठाकुर ,  शल्य चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर  उमा
शर्मा  व् निश्चेतन विभाग के   एसोसिएट प्रोफेसर  डा. मनजीत सिंह कंवर ने
 इस प्रशिक्षण में सत्रोत्र अधिकारी के रूप में भाग लिया

इस  दौरान
उन्होंने अपने अपने विभाग से सम्बंधित उन सभी अवश्यक पहलुओं की विस्तृत
जानकारी प्रतिभागीओं को प्रदान की जो  दुर्घटनाओं के पश्चात घायलों के
जीवन को सुरक्षित करने के लिए अत्यंत आवश्यक रहती है

इस मोकेपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा० आर० के० अग्निहोत्री ने
कहा कि किसी भी सड़क या अन्य दुर्घटना की स्थिति में शुरुआती एक घंटे का
समय उस घायल व्यक्ति के जीवन लिए अत्यंत महत्वपूरण  रहता है अत: इस प्रथम
घंटे के भीतर यदि उस घायल व्यक्ति को गुणवत्ता युक्त सेवाये सुनिश्चित कर
ली जाएँ तो हम उनके जीवन को सुरक्षित बनाने में महत्वपूरण भूमिका निभा
सकते हैं 1

 इस प्रशिक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता,  जिला
कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश ठाकुर,  जन-शिक्षा एवम सूचना अधिकारी सुरेश
शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *