Site icon NewSuperBharat

कृषि मंत्री ने कृषि प्रसार कार्यकर्ता एवं किसान विश्रामालय का लोकार्पण किया

शिमला  / 25 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने आज शिमला स्थित बालूगंज में कृषि प्रसार कार्यकर्ता एवं किसान विश्रामालय का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान हितैषी योजनाएं और कार्यक्रम कार्यन्वित किए जा रहे हैं। किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के दृष्टिगत सरकार ने महत्वकांक्षी हिम उन्नति और हिम गंगा योजना शुरू कीे है। प्रदेश में भौगोलिक परिस्थिति, जलवायु इत्यादि के आधार पर कलस्टर आधारित कृषि को बढ़ावा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि प्रसार कार्यकर्ता एवं विश्रामालय किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए मददगार साबित होगा।
इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया, कृषि निदेशक डॉ. रघबीर सिंह, संयुक्त निदेशक, डॉ. जीत सिंह ठाकुर व विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version