शिमला / 25 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने आज यहां बचत भवन में संविधान दिवस के उपलक्ष पर उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को संविधान दिवस के उद्देशिका की शपथ दिलाई।गौरतलब है की 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा में संविधान के प्रारूप को स्वीकार किया, जिसके निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे और इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया।
उन्होंने बताया कि आज के इस दिवस की गरिमा को स्मरण करते हुए हम संविधान सम्मत उद्देशिका को अपने जीवन में उतारने और उसके अनुरूप कार्य करने का प्रयास करें।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम बंसल सहित उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।