शिमला / 20 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के निवासी, डॉ. अजय कुमार सूद को 06 नवंबर 2023 से उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) नाबार्ड के रूप में नियुक्त किया गया है। वह कांगड़ा जिले के थुरल गांव के रहने वाले हैं। इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वाले वह हिमाचल प्रदेश के पहले व्यक्ति हैं।
इससे पहले, डॉ. सूद ने जम्मू और कश्मीर (J&K) और हिमाचल प्रदेश में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर से स्नातक और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (भा.कृ.अ.प.), नई दिल्ली से पीएचडी कीहै। नाबार्ड में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में वैज्ञानिक के रूप में भी काम किया है।
उनके पास परियोजना वित्तपोषण, सूक्ष्म ऋण (माइक्रो-क्रेडिट), किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), संस्थागत विकास और अन्य विकासात्मक पहलों में 28 साल का अनुभव है।