November 24, 2024

अग्निवीर बनने के लिए युवाओं ने दिखाया दम

0

शिमला / 19 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

19 नवम्बर 2023 को प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली के दुसरे दिन 480 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। अपने पूरे दम ख़म का परिचय देते हुए लगभग 200 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ को पास किया और शारीरिक योग्यता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा मे हिस्सा लिया। इन युवाओं की मेडिकल परीक्षा 20 नवम्बर को प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में होगी। ये सारे युवा ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा पास होने के बाद भर्ती रैली मे सम्मिलित हुए थे।

20 नवंबर को सिरमौर जिले के युवा भर्ती रैली में भाग लेंगे। 
फौजी अधिकारियों के अनुसार उम्मीदवार किसी के बहकावे में ना आएं, दलाल और धोखेबाज लोगों से दूर रहे। भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट और संतोषजनक की जाएगी। पूरी रैली प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है और इसकी वीडियोग्राफी की जा रही है। सेना में भर्ती निशुल्क है, ये प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *