Site icon NewSuperBharat

राज्यपाल ने साइकिल अभियान को दिखाई हरी झंडी

 शिमला / 23 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन से ‘पैडल टू हील हिमालय साइकिल’ अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) हीलिंग हिमालय के सहयोग से आयोजित इस अभियान में हिमाचल प्रदेश के साइकिल चालक शामिल हैं, जो शिमला से लाहौल-स्पीति तक यात्रा करेंगे।

राज्यपाल ने साइकिल चालकों और हीलिंग हिमालय को बधाई देते हुए कहा कि इस एनजीओ द्वारा हिमालय में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी की है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करेगा। उन्होंने हिमालय के पर्यटन क्षेत्र के बारे में जागरूकता के लिए साइकिल चालकों और हीलिंग हिमालय की पहल की सराहना की।इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।

Exit mobile version