January 1, 2025

शिक्षा मंत्री 10 तथा 13 नवम्बर प्रवास कार्यक्रम जारी

0

शिमला / 09 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 10 नवम्बर, 2023 को महासु के प्रवास पर हांेगे। इस दौरान वे दोपहर 12 बजे हुल्ली महासु घाटी सम्पर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत ग्राम पंचायत महासु, प्रेम नगर और बलसन क्षेत्र के बखोल में लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलंेगे।

13 नवम्बर, 2023 को शिक्षा मंत्री प्रातः 10 बजे सरस्वती नगर (सावड़ा पुल) में सरस्वती नगर मांदल-झगटान-झराशली सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत थाना के भरोट गांव में लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 12.30 बजे घुंसा सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगे तथा ग्राम पंचायत रावीं में लोेगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके उपरांत वे ढाडी में वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्त्ता ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *