January 4, 2025

शिक्षा मंत्री ने किया उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास

0

शिमला / 5 नवंबर / न्यू सुपर भारत

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई क्षेत्र के गुम्मा में 01 करोड़ 92 लाख रुपए से निर्मित होने वाली नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस पेयजल योजना से गुम्मा और घुंडा पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस पेयजल परियोजना से क्षेत्र में पानी की किल्लत से निजात मिलेगी और ग्रामीण महिलाओं को पानी ढोने से राहत मिलेगी।

रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार विकट वित्तीय परिस्थितियों के बावजूद मानवीय दृष्टिकोण के तहत आपदा ग्रस्त राज्य में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को पूरा कर रही है और आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बागवान हितैषी हैं और किसानों को अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा सेब के समर्थन मूल्य को 12 रुपए प्रति किलो किया गया है जिससे लघु एवं सीमांत किसानों को फायदा मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आपदा के विषय पर लोगों को गुमराह किया है और त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के मामले में प्रदेश के लोगों के साथ खिलवाड़ किया है।

शिक्षा मंत्री ने किया अटल बिहारी तकनीकी संस्थान प्रगति नगर का निरीक्षण

इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने अटल बिहारी तकनीकी संस्थान प्रगति नगर का निरीक्षण किया और बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने इस तकनीकी संस्थान के लिए 12 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई है और आधुनिक व वैश्विक प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स शुरू किए हैं जिससे युवाओं को सक्षम बनाया जा सके। 

रोहित ठाकुर ने बताया कि अटल बिहारी तकनीकी संस्थान प्रगति नगर में युवाओं के लिए आईटीआई, बहुतकनीकी व बीटेक के कोर्स उपलब्ध हैं और वर्तमान राज्य सरकार इस संस्थान को सुदृढ़ बनाने के लिए कृतसंकल्प है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने राज्य में तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए 361 करोड़ का प्रावधान किया है और आईटीआई की शिक्षा से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने शोलवी-दलसार संपर्क मार्ग पर निर्मित पुल का किया लोकार्पण

इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने खोरवी में शोलवी-दलसार संपर्क मार्ग पर 95 लाख रुपए से निर्मित पुल का लोकार्पण किया और क्षेत्र में सभी संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिल चौहान, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अजीत नेगी, पार्टी के पदाधिकारी गण, अधिकारी गण, कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *