Site icon NewSuperBharat

मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण के लिए नियुक्त किये निरीक्षण अधिकारी

शिमला / 19 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी नारकण्डा, छोहारा, जुब्बल, ठियोग, रामपुर, मशोबरा व बसंतपुर को उनके क्षेत्र की उन पंचायतों में मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण के लिए निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया है जहां पर आकस्मिक रिक्तियां हुई हैं। 

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप 19 सितम्बर को प्रकाशित कर दिया गया है तथा आपत्तियां/सुझाव 20 सितंबर से 25 सितंबर, 2023 तक दर्ज करवाए जा सकते हैं। 28 सितंबर को प्राप्त आपत्ति व सुझाव पर निर्णय लिया जायेगा। अपील दायर करने की तिथि 03 अक्टूबर है और प्राप्त अपील पर निर्णय 05 अक्टूबर, 2023 को किया जायेगा।उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 07 अक्टूबर, 2023 तक कर दिया जाएगा।

Exit mobile version