November 24, 2024

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बैठक की

0

शिमला / 13 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के रोजना हॉल में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बैठक की अध्यक्षता की।उन्होंने कहा कि जिला में गत वित्तीय वर्ष के दौरान योजना के तहत 14 करोड़ 65 लाख रूपये खर्च किए गए हैं और 3 करोड़ 93 लाख रूपये अनुदान के रूप में स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वर्तमान राज्य सरकार का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाना है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और सार्थक जीवन व्यतीत कर सकें। 

उपायुक्त ने बताया कि अधिकतर मामले इस योजना के तहत जेसीबी व पिकअप वाहनों से सम्बंधित हैं।
उन्होंने बैंकों के अधिकारियों से आह्वान किया कि वह जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें और मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं ताकि जिला के बेरोजगार युवाओं को लाभ मिल सके।आदित्य नेगी ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के तहत 982 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्य प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र संजय कंवर ने बैठक का संचालन किया और उपायुक्त को योजना की गतिविधियों से अवगत करवाया।बैठक में विभिन्न सरकारी एवं निजी बैंकों के प्रतिनिधि, अधिकारीगण व उद्योग विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *