Site icon NewSuperBharat

जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने राज्यपाल से भेंट की

शिमला / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के कल्याण और विकास से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई।

राज्यपाल ने उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और उचित मंच पर रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान स्थानीय निवासियों के साथ विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम का लाभ सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों को मिल रहा है।
इस अवसर पर लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर भी उपस्थित थे।

Exit mobile version