लोक निर्माण मंत्री ने विभाग के हमीरपुर क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा की
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/download-96.jpg)
शिमला / 11 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां विडियो कांफ्रेसिंग द्वारा लोक निर्माण विभाग हमीरपुर क्षेत्र में विभाग के विभिन्न कार्यों और विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने तथा कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए तथा अन्य निर्माण परियोजनाओं को भी तत्परता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से अपने दायित्व निष्ठा से पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की मदवार समीक्षा भी की।बैठक में मुख्य अभियन्ता हमीरपुर क्षेत्र तथा इस क्षेत्र के सभी अधीक्षण व अधिषाशी अभियन्ता उपस्थित थे।