January 23, 2025

अब इस दिन घोषित होगा 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

0

शिमला / 04 मई / न्यू सुपर भारत ///

HP Board 10th Result 2024 : 12वीं कक्षा के बाद, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड रिकॉर्ड समय में 10वीं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए वार्षिक परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड 7 मई को 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो स्कूल शिक्षा बोर्ड मंगलवार सुबह 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2 से 21 मार्च तक आयोजित की थी.

इस दौरान राज्य भर में 2,258 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में करीब 95,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी . और बोर्ड प्रबंधन ने परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने के लिए कई तकनीकी बदलाव किए थे। मूल्यांकन केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई थी, वहीं मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की थी। वहीं मूल्यांकन केंद्रों पर ही उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों को ऑनलाइन फीड करने की व्यवस्था की थी।

वहीं अब बोर्ड प्रबंधन के अनुसार 10वीं कक्षा का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। उधर, बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो मंगलवार सुबह 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *