शिमला / 9 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अंतर्गत मार्च 2024 में करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं और जमा दो कक्षा की परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं प्रवेश पत्र भरने के लिए तिथियों का निर्धारिण कर लिया है।
उन्होंने बताया कि नई एडमिशन (डायरेक्ट एडमिशन, डायरेक्ट साइंस), फ्रेश एडमिशन (अवेलिंग टीओसी, री-एडमिशन), अतिरिक्त विषय और इंप्रूवमेंट अभ्यर्थी 10 अक्तूबर से 12 नवंबर बिना विलंब शुल्क के प्रवेश पत्र जमा करवा सकेंगे। इसके अलावा 13 नवंबर से सात दिसम्बर तक 1000 रुपये और आठ से 30 दिसम्बर तक दो हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।