राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड़ में करियर परामर्श व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
चंबा / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड़ में शनिवार को भविष्य सेतु पहल के अंतर्गत करियर परामर्श व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान उपायुक्त ने विद्यार्थियों को सिविल सेवाओं की परीक्षा उत्तीर्ण करने से संबंधित टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वे तनाव मुक्त होकर ही परीक्षा की तैयारी करें। तनाव लेने से आपकी क्षमता और प्रदर्शन दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने जीवन का लक्ष्य ऊंचा रखने और मन के अंदर के भय को समाप्त करने के टिप्स भी दिए। उन्होंने स्कूली पाठ्यक्रम को परीक्षा की दृष्टि से ही नहीं बल्कि जीवन की मजबूत नींव रखने के उद्देश्य से भी कंठस्थ करने की बात कही।
अपूर्व देवगन ने कहा कि विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए वही विषय चुनें जिसमें रूचि हो। लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम में जुट जाएं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और उचित कचरा प्रबंधन को लेकर भी प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने विद्यार्थियों को श्रम एवं रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। साथ ही करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में भी बताया।
पुलिस विभाग की ओर से मनोहर ने विद्यार्थियों को पुलिस व आर्मी भर्ती से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. माधव, सहायक प्रबंधक विशाल राणा, मधु, डीएस जरियाल, राजेश कुमार और सत्या देवी सहित विभिन्न वक्ताओं ने विद्यार्थियो को कई आवश्यक जानकारियां दी। इससे पूर्व मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने उपायुक्त अपूर्व देवगन को सम्मानित भी किया। इस मौके पर विद्यार्थियों सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।