Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम ने रुद्रपुर में उत्तरप्रदेश को हराकर जारी रखा विजय अभियान

ऊना / 08 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

उत्तराखंड के रुद्रपुर में चल रही नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल की टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखा है। हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ के सह-सचिव डीडी तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम ने अपने दूसरे मैच उत्तरप्रदेश को भी एकतरफा मुकाबले में पराजित कर शानदार जीत दर्ज की है। हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल की टीम ने उतरप्रदेश को 50 – 14 से पराजित किया। हिमाचल की तरफ से सबसे ज्यादा 9 गोल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेनिका पाल ने किए।

वहीं उनका साथ देते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भावना शर्मा ने 7, कृतिका ने 6, गुलशन ने 5 मिताली ने 6, प्रियंका ठाकुर ने 5, जागृति ने 3 जस्सी ने 3 ,पायल ने 4 व रिम्पल ने 4 गोल करके अपनी टीम को एकतरफा मुकाबले में परास्त किया। हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम के दूसरे मैच को जीतने पर हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र कंवर, महासचिव राजेश भंडारी सह सचिव डीडी तनवर , चीफ कोच स्नेहलता, कोच मनोज ठाकुर, मैनेजर रिहान दुबे, सुशील कुमार, हैढोक कमेटी के चेयरमैन जसबीर बिस्ला, ऊना हैंडबॉल संघ के महासचिव मुनीश राणा, हैंडबॉल खिलाड़ी दीपक ठाकुर, रणदीव ठाकुर, जगदीश ठाकुर, कर्ण चन्देल, के साथ अन्य ने टीम बधाई दी है व उम्मीद जताई है कि हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम आने बाकी मैच भी जीत कर स्वर्ण पदक हासिल करेगी।

उत्तराखंड के रुद्रपुर में चल रही नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश के 5 ऑफिशियल खेल को सुचारू रूप से चलाने में अपना योगदान रहे है। जिनमे अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी व कोच स्नेहलता, अंतरराष्ट्रीय कोच मनोज ठाकुर, हैंडबॉल कोच कांता पराशर, ऊना हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष परवीन दुबे व सुशील कुमार शामिल है।

Exit mobile version