31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में हर परिवारों को मिलेगी रसोई गैसः वीरेंद्र कंवर
रसोई के धुएं से मुक्त देश का पहला राज्य बनेगा हिमाचल प्रदेश
ऊना / 21 नवंबर /न्यू सुपर भारत न्यूज़
हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक हर परिवार को रसोई गैस मिल जाएगी। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैंसरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि जो परिवार बिना रसोई गैस के रह गए हैं वह 30 नवंबर तक आवेदन करें और सरकार की ओर से उन्हें निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। नए वर्ष में हिमाचल प्रदेश देश का रसोई के धुएं से मुक्त पहला राज्य बनेगा।
कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने माताओं व बहनों को रसोई के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरूआत की और इसी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की। जिसमें पात्र परिवारों को निशुल्क गैस चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर तथा पाइप उपलब्ध कराई जाती है। प्रदेश सरकार ने अब इस योजना के तहत एक रिफिल सिलेंडर भी फ्री देने का निर्णय लिया।
नशे से दूर रहना सिखाती है शिक्षा
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि शिक्षा हमें संस्कारवान तथा चरित्रवान बनाती है। शिक्षा हमें नशे से दूर रहना सिखाती है। प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशे के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान छेड़ा है, जिसमें सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र के मध्य में अध्यापकों का अनावश्यक तबादला नहीं किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। कंवर ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराने में शिक्षकों की भूमिका अहम है।
प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधा प्रदान कर रही है।स्कूल के विद्यार्थियों ने वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की ओर से 5100 रुपए का चैक श्री कामधेनु मानव सेवा ट्रस्ट थाना कलां को प्रदान किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष मास्टर तरसेम, त्यूड़ी के प्रदान प्रमोद, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा पीसी राणा, डाईट प्रिंसिपल देवेंद्र चौहान, बीडीओ ऊना यशपाल सिंह, प्रधान रैंसरी परस राम, बीडीसी सदस्य उर्मिला शर्मा, उप प्रधान झलेड़ा मनोहर लाल, प्रधानाचार्य कुरियाला स्कूल नीलम कौशल, प्रधानाचार्य थाना कलां योगराज भारद्वाज, रैंसरी स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र कौशल, प्रधान ऊना लैक्चरार संघ संजीव पराशर, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रैंसरी सामुदायिक भवन का शिलान्यास
ग्रामीण विकास मंत्री ने रैंसरी में 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने इस भवन का निर्माण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।