हिमाचल प्रदेश में करवट बदलेगा मौसम, इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट..
शिमला / 3 जून / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसलिए अगले पांच दिनों में पहाड़ों पर बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने कल से अगले चार दिनों तक कुछ जगहों पर तूफान की चेतावनी भी जारी की है.
राज्य के कुछ ऊंचे और मध्य ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है। लेकिन ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन के मैदानी इलाकों और सिरमौर जिले के निचले इलाकों में आज भी गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। इन इलाकों के लिए आज हीटवेव येलो अलर्ट जारी किया गया है.