हिमाचल प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) फिर एक्टिव हो रहा है। इससे अगले छह दिन तक पहाड़ों पर बारिश होगी। इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हो सकता है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट दिया है।
मौसम विभाग (IMD) की माने तो प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। कल प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। 20 अप्रैल के लिए आंधी-तूफान का येलो अलर्ट दिया गया है। 21 से 23 अप्रैल तक WD कमजोर जरूर पड़ेगा। मगर इस दौरान भी कुछेक क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।