हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इतिहास में पिछले शुक्रवार का दिन शर्मसार करने वाला रहा
राजगढ़ / 01 मार्च / पवन तोमर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इतिहास में पिछले शुक्रवार का दिन शर्मसार करने वाला रहा। जिला महासचिव राजेन्द्र ठाकुर ने राजगढ़ में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के आधे अधूरे अभिभाषण पर सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की जिसका वह पुरजोर समर्थन करते है,राजेन्द्र ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए बताया की विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के पांच विधायकों को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया जिसकी वह कड़ी निंदा करते है राजेन्द्र ठाकुर ने कहा की विधानसभा सचिवालय प्रशासन ने कांग्रेस विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जोकि बेहद निंद्निये और दुखदाई है|
राजेन्द्र ठाकुर ने कहा की सदन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया उसमे गलत क्या किया यह बात समज से परे है । हंगामा बढ़ने पर राज्यपाल ने अभिभाषण के चौदह बिंदू पढ़ने के बाद बाकी पढ़ा हुआ समझा जाए कहकर उसे सदन के पटल पर रख दिया। इस पर विपक्ष उग्र होनाएकदम सही था | मुकेश अग्निहोत्री ने अभिभाषण को पूरा न पढ़ने पर इसे झूठ का पुलिंदा बता दिया तो इसमे क्या गलत बताया |जो गलत है उसे गलत बोलने माँ मादा सिर्फ कांग्रेस पार्टी में है भाजपा की तरह अंध भक्त नहीं है | राजेंद्र ठाकुर ने कहा है कि जिस तरह से भाजपा के मंत्रियों, विधानसभा उपाध्यक्ष और नेताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री , और हर्षवर्धन व अन्य नेताओं के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है उस की कड़ी आलोचना करते हैं और उन्होंने सरकार को चेताया की इस तरह का व्यवहार यदि भविष्य में दोहराया गया तो इसके लिए उन्हें भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस इस तानाशाह सरकार के नुमाइंदों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इनका घेराव करेगी। उन्होंने जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार से अपील की है कि तुरंत प्रभाव से कांग्रेस विधायकों का निलंबन वापस ले |