Weather : प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से बदली करवट
शिमला / 3 मई / नई सुपर भारत ///
Weather Update In Hindi : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। प्रदेश में आज कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। 4 मई को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 5 और 6 मई को मैदानी और मध्य प्रदेश क्षेत्रों को छोड़कर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर वर्षा और हिमपात की संभावना जताई है।
7 मई को मैदानी क्षेत्रों को छोड़ अन्य में मौसम खराब रहेगा, जबकि 8 मई को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही मौसम खराब रहने का अनुमान है। 7 मई को हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिस कारण एक दो स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने की संभावना भी जताई गई है। 9 मई को मध्य प्रदेश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बारिश बर्फबारी के आसार बन रहे हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में इस दिन मौसम साफ रहेगा।